[100%New] Emotional trust shayari | इमोशनल ट्रस्ट शायरी

दोस्तों इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं Emotional trust shayari, trust shayari in Hindi, emotional trust shayari 2 line, इमोशनल ट्रस्ट शायरी इन सब की चर्चा हम इस लेख के माध्यम से करेंगे यदि दोस्तों आप ने इंटरनेट पर इस टॉपिक के बारे में सर्च किया है और आप यदि हमारी इस वेबसाइट में आते हैं तो आपका यहां पर बहुत बहुत स्वागत है क्योंकि इसके बाद आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको आपका टॉपिक का जवाब यहां पर मिल जाएगा

दोस्तों कभी-कभी हमारे लाइफ में कुछ मित्र ऐसे भी होते हैं जिन पर हम बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं और हमें मित्र भी ऐसे व्यक्तियों से ही करना चाहिए जो विश्वास लायक हो और कुछ ऐसे भी होते हैं जो मतलबी होते हैं और सिर्फ अपने मतलब के हिसाब से रिश्ता रखते हैं इसलिए हमें विश्वास वाली व्यक्ति से ही मित्रता करनी चाहिए तो चलिए दोस्तों अब हम इस लेख में आगे बढ़ते हैं और ट्रस्ट शायरी इन हिंदी के बारे में जान लेते हैं

Emotional trust shayari

“आप आसानी से विश्वास खो सकते हैं, फिर भी इसे बनाना बहुत मुश्किल है”

“रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं, अगर विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं, वरना अपने भी पराए हो जाते हैं”

“मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है, यह दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर हैं”

“बिना दिल के प्यार नहीं खिलता, बिना सफाई के विश्वास नहीं मिलता, कुछ तो अच्छाई हम में जरूर होगी, वरना आप जैसा दोस्त हमें नहीं मिलता”

“यूं ही बेवजह बयां ना कर हर किसी से अपने दिल की बात, खामोश रहकर देख अपने चाहने वालों की भीड़ में, कि आखिर तुझे समझता कौन है”

Emotional trust shayari in Hindi

“भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं, भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं”

“भरोसा तो वह डाली है, जो एक बार सूख जाए तो, फिर वह कभी हरी नहीं हो सकती”

“एक दूसरे में ट्रस्ट रहने दो, बातों में अपनी मिठास रहने दो, ऐसे ही जीते हैं शान से जिंदगी, खुद खुश रहो और दूसरों को रहने दो”

“जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो, दिल मिले या ना मिले हाथ मिलाते रहो, खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा, तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो”

“वह आसानी से टूट गए जो थे मेरे भरोसे के पाल, कुछ तो जुदा हो गए मुझसे उनकी यह खता समझ लो”

Emotional trust friendship shayari

“बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में, तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया”

“किसी ने पूछा क्या चीज बिना सोचकर करते हो, हमने कहा अपनों पर विश्वास”

“रिश्तो को अच्छी तरीके से निभाने का सिर्फ एक ही मंत्र है, अपनों से उम्मीद कम और विश्वास ज्यादा रखना”

“भरोसा एक मात्र सहारा है जिस पर दो लोग टिके रहते हैं”

“राज जाहिर ना होने दो तो एक बात कहूं, हम धीरे-धीरे तेरे बिन मर जाएंगे”

Trust shayari in Hindi

“बहुत दर्द होता है जब हम किसी पर अंधों की तरह भरोसा करें, और वह इंसान यह साबित कर दें कि हम वाकई में अंधे हैं”

“बस खुद पर भरोसा रखें, तभी आप जान पाएंगे कि कैसे जीना है”

“प्यार सच्चा होना चाहिए फिर वह पहला हो या आखिरी”

“मैं चाहता हूं तुझे यूं ही उम्र भर देखूं, कोई तलब ना हो दिल में तेरी तलब के सिवा”

“जब विश्वास टूट जाता है तो फिर हर रिश्ता टूट जाता है”

Emotional trust shayari 2 line

“जो इंसान आपके साथ अपनी हर बात शेयर करने लगता है, ना समझ लेना कि वह इंसान आपके ऊपर खुद से भी ज्यादा विश्वास करता है”

“जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, खुशी ना सही तो गम गले लगा लेना, और अगर कोई कहे कि मोहब्बत आसान है तो उसे मेरा हाल बता देना”

“मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं, गलती मेरी ही थी जो मैंने इतना भरोसा किया”

“खुद हार जाते हैं इरादा टूट जाता है, जब किसी का भरोसा टूट जाता है, बनाने वाले का हुनर बरसों का हो, भले लेकिन हाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है”

“लोगों की भी अजीब सी दास्तान है, जरा सा नाम हुआ नहीं, की बदनाम करने के पीछे लग जाते हैं”

Trust shayari in Hindi for girlfriend

“भरोसा सब पर करो पर सावधानी से, क्योंकि कभी-कभी खुद के दांत भी जीभ काट लेते हैं”

“हे खुदा तेरे दरबार में मेरी इबादत रखना, मैं रहूं या ना रहूं मेरी मोहब्बत को सलामत रखना”

“हर किसी ने विश्वास मेरा तोड़ा है, तभी शायद मैंने खुद से भी नाता तोड़ा है, विश्वास नहीं रहा किसी पर अब, हाथ किसी का ज्यादा तो किसी का थोड़ा है”

“चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ, बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ, खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ, राज है यह जिंदगी का बस जीते चले जाओ”

“खुद से प्यार करना सीखो लोगों का क्या है, आज तुम्हारे हैं कल किसी और के हो जाएंगे”

Trust shayari in Hindi image

“देखी जो नब्ज हंसकर बोला वो हकीम जा जमा ले, महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है”

“विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास तोड़ने वाला होता है, क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान को खो देता है”

“आपकी आंखें अक्सर वही लोग खोलते हैं, जिन पर आप आंख बंद करके विश्वास करते हैं”

“कुछ लोग हमेशा हंसते रहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं है, किसी को दिल की बात बता भी देंगे तो वह मजाक ही बनाएगा”

“हर वक्त मिलती रहती हैं अनजानी सी सजा, मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है”

Broken trust shayari in Hindi

“अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि, आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो”

“चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी यह जिंदगी, लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती हैं”

“मैं किसी की नजर में अच्छा हूं किसी की नजर में बुरा हूं, पर हकीकत तो यह है कि जो जैसा है उसकी नजर में वैसा हूं”

“लोग वक्त वक्त पर दिल तोड़ देते हैं, सोच रहे हैं हम कि दिल रखना ही छोड़ देते हैं”

“किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा ना करें, जो आपके लिए खड़ा नहीं होगा”

Trust friendship shayari in Hindi

“कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं, कीमत मौत की नहीं सांस की होती है, प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में, कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं”

“हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकड़ लेते हैं, और उनके दीवाने भी इतने हैं कि फिर भी यकीन कर देते हैं”

“हर चीज वही मिल जाती है जहां वह खोयी हो, लेकिन विश्वास वहां कभी नहीं मिलता जहां एक बार खो जाता है”

“जो चाहे वह पा लेता है इंसान, विश्वास में इतना दम होता है ,जो इंसान को ईश्वर देता है, वह कभी भी कम नहीं होता है”

“ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, कभी भी उसका विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए”

Sad trust shayari in Hindi

“शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा, तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा”

“रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फरिश्ते, पंछियों के पास कहां होते हैं नक्शे फिर भी ढूंढ लेते हैं रास्ते”

“हाथों की लकीरों पर एतबार कर लेना, विश्वास वह दूरबीन है जिससे जीत नजर आने लगती हैं”

“कुछ सफाई देनी ही नहीं पड़ती, क्योंकि उनके चेहरे की मुस्कान में विश्वास की चमक दिखाई देती है”

“वह आजमाते रहे हमें औरों की बातों में आकर”

Trust todna shayari in Hindi

“कहां लेकर जाओगे दिमाग में उल्झी बातों को तुम, आओ मिलकर इनको सुलझा लेते हैं”

“तोड़ कर जोड़ लो, चाय हर चीज इस दुनिया की, विश्वास को छोड़कर हर चीज की मरम्मत के काबिल है इस दुनिया की”

“संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता, मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता, पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता”

“बुरा इतना ही करो कि जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सके”

“जिस नजाकत से लहरें पैरों को छूती हैं, यकीन नहीं होता इन्होंने भी कश्तियां डुबाय होगी”

विश्वास shayari in Hindi

“अर्ज किया है, विश्वास में वह ताकत है जो टूटे दिल को मिला देता है, और अगर यह कमजोर पड़ जाए तो रिश्तो की नीव हिला देता है”

“यह चमत्कार केवल विश्वास ही कर सकता है, जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है”

“दिल को तेरी चाहत पर भरोसा भी बहुत हैं, और तुझसे बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता”

“मुसाफिरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन, मुसाफिरों की मोहब्बत का एतबार ना करें”

“हर चंद एतबार में धोखे भी हैं मगर, यह तो नहीं किसी पर भरोसा किया ना जाए”

इमोशनल ट्रस्ट शायरी

“प्यार और विश्वास कभी मत खोना, क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता, और विश्वास हर किसी पर नहीं होता”

“यह नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा, पर इतना आसान यह भी नहीं तुम ढूंढ लो हम जैसा”

“एक तेरा शहर सिर्फ पाने के लिए खून बहा देता है, एक मेरा गांव है पानी ना मिले तो प्यास बांट लेता है”

“नसीब से ज्यादा भरोसा पगली तुम पर किया फिर भी, नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गई”

“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है”

इमोशनल विश्वास शायरी इन हिंदी

“रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहीं, फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं”

“एक मैं ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा, वरना बताने वालों ने सब कुछ ठीक ही बताया था”

“मेरी हैसियत से ज्यादा तूने मेरी थाली में परोसा है, तू लाख मुश्किलें दे ऐ खुदा मुझे तुझ पर भरोसा है”

“उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना जिसको आपके झूठ पर भी भरोसा है”

“हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब, क्योंकि मौसम और इंसान कब बदल जाए उनका भी कोई भरोसा नहीं है”

“हर किसी का भरोसा जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि भरोसा हमेशा के लिए बनाए रखना बड़ी बात है”

Read More :-

अंतिम शब्द :-

आशा करता हूं दोस्तों आपको Emotional trust shayari, इमोशनल ट्रस्ट शायरी, विश्वास शायरी इन हिंदी, trust shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी यदि दोस्तों आपको यह शायरियां पसंद आती है तो हमें कमेंट करें और पोस्ट को आप आगे भी जरूर शेयर करें।

Leave a Comment