Khan sir biography in Hindi | खान सर बायोग्राफी इन हिंदी

Khan sir biography in Hindi :- दोस्तों आज हम आपको खान सर बायोग्राफी इन हिंदी, खान सर का जीवन परिचय इन हिंदी, Khan sir biography in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि इनका नाम सोशल मीडिया पर या फिर यूट्यूब चैनल पर तो चलता ही रहता है और लोग इनके बारे में गूगल पर भी काफी सर्च करते हैं खान सर को हर कोई जानना चाहता है यदि दोस्तों आप खान सर के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस लेख के माध्यम से आप खान सर बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में जान जाएंगे खान सर एक कोचिंग के संस्थापक हैं

उनकी कोचिंग पटना में है उनकी कोचिंग का नाम Khan gs research centre है जो बिहार की राजधानी पटना में स्थित है और खान सर इसी में पढ़ाते हैं यह बच्चों को अपने ही अंदाज में पढ़ाते हैं इनके पढ़ने का अंदाज सबसे अलग है यह बिल्कुल देसी भाषा में बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चे इनको सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं जो लोग इनको मानते हैं वह इनको दूसरा कलाम बोला करते हैं आज हम आपको इनकी बायोग्राफी के बारे में इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं तो लिए दोस्तों अब हम खान सर बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

खान सर का प्रारंभिक जीवन

खान सर का जन्म दिसंबर 1993 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था इनका पूरा नाम फैजल खान है इनके पिताजी एक रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं और इनकी माताजी ग्रहणी के रूप में काम करती हैं खान सर के एक बड़ा भाई भी हैं जो भारतीय सेवा में कमांडर के पद पर काम करता है खान सर के मन में भी बचपन से ही देश की सेवा करने का काफी जुनून दिखाई देता था

और इसी कारण से इन्होंने एनडीए के एग्जाम भी दिए थे और इन्होंने NDA के एग्जाम को भी पास किया था एग्जाम तो उनके द्वारा पास कर लिया गया था लेकिन फिजिकल एक्जाम में खान सर सेलेक्ट नहीं हो पाए थे और इस प्रकार यह सेना में नहीं जा पाए थे लेकिन इनको तो देश की सेवा करनी थी और इसी कारण से इन्होंने देश सेवा करने का एक अलग मध्य अपनाया और यह बच्चों को बहुत ही काम फीस में पढ़ाने लग गए थे।

खान सर की प्रारंभिक शिक्षा

खान सर ने अपनी शिक्षा की शुरुआत गोरखपुर उत्तर प्रदेश से ही की थी गांव में पढ़ाई को पूरा करने के बाद यह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चले गए थे और वहां पर उनके द्वारा बीएससी तथा एमएससी की गई थी जब खान सर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे तो उस समय यह छात्र नेता भी बने थे और इस दौरान कई बार खान कर जेल भी गए थे।

खान सर प्रसिद्ध कैसे हुए

खान सर के मन में बचपन से ही देश सेवा करने की भावना थी और इसके लिए उन्होंने एनडीए के एग्जाम भी दिए थे लेकिन फिजिकल एक्जाम क्लियर नहीं होने के कारण यह देश सेवा नहीं कर पाए थे और फिर इन्होंने देश सेवा करने का एक अलग तरीका अपनाया था और यह बच्चों को पढ़ाने लग गए थे वह भी बहुत कम फीस में इन्होंने एक ट्यूशन खोली थी और इस ट्यूशन में पार्टनर भी था लेकिन जब यह ट्यूशन अच्छी चलने लग गई थी तो उस ट्यूशन से खान सर को निकाल दिया गया था

फिर बाद में खान सर के द्वारा ऑफलाइन कोचिंग खोली गई थी लेकिन लोगों के द्वारा इनको सुझाव दिया गया था कि आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोलें और उस पर पढ़ना शुरू करें और यूट्यूब चैनल पर पढ़ाने के बाद इन्होंने लोगों को काफी आकर्षित किया था यूट्यूब चैनल पर खान सर काफी वायरल भी हुए थे और वर्तमान समय में खान सर भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक माने जाते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ना

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि खान सर का अपना एक यूट्यूब चैनल है जहां पर खान सर के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है लेकिन इन्होंने ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत कैसे करी इसके बारे में हम जान लेते हैं खान सर गोरखपुर में निवास करते थे और गांव में पहले इंटरनेट का इतना प्रचार प्रसार नहीं था लेकिन जब इनके द्वारा पटना में पार्टनर के साथ ट्यूशन खोला गया और उसके बाद इनको धोखा मिला तो इन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना ही ठीक समझा और इसी की वजह से इन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया था और खान सर कुछ इस समय में काफी प्रचलित हो गए थे खान सर के द्वारा बच्चों को बहुत ही कम फीस में पढ़ाया जाता है और खान सर को बच्चे काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं क्योंकि यह भारत के प्रचलित शिक्षकों में से एक माने जाते हैं।

खान सर का नेटवर्थ

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि खान सर बहुत ही काम फीस में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं और इसी कारण से खान सर के पास में लगभग हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं और इसी कारण से खान सर के पास में अच्छी इनकम भी आ जाती है खान सर का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर खान सर बच्चों को बिल्कुल फ्री में पढ़ाते हैं लगभग 10 करोड रुपए खान सर की नेटवर्थ मानी जाती है खान सर अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन भी चलाते हैं जहां पर भी खान सर के द्वारा अच्छी इनकम प्राप्त कर ली जाती हैं।

Read More :-

खान सर के बारे में रोचक तथ्य

  • खान सर हमेशा दोस्तों के साथ रहना पसंद करते थे काफी ज्यादा गुस्सा होने के बाद भी खान सर अपनी पढ़ाई के साथ समझौता नहीं करते थे।
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में खान सर छात्र नेता थे और कई बार यह जेल भी गए थे।
  • खान सर एक अनाथालय भी चलाते हैं और वहां पर जिन बच्चों के कोई भी नहीं होता है तो खान सर के द्वारा वहां पर मुफ्त में पढ़ाया जाता है।
  • खान सर हमेशा चुनौती को लेना पसंद करते हैं और वह चुनौतियों का डटकर सामना भी करते हैं।

FAQ :-

खान सर का जन्म कब हुआ था?

खान सर का जन्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था इनका जन्म दिसंबर 1993 को हुआ था वर्तमान समय में खान सर पटना बिहार में रहते हैं इनके पिताजी रिटायर्ड फौजी हैं तथा इनका एक भाई भी है जो कमांडर के पद पर काम करता है और उनकी माता हाउसवाइफ है।

खान सर का नेटवर्थ कितना है?

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि खान सर के द्वारा बच्चों को बहुत ही कम फीस में पढ़ाया जाता है और इनका एक यूट्यूब चैनल भी हैं तथा यह एक मोबाइल एप्लीकेशन भी चलाते हैं और इसी कारण से उनकी नेटवर्थ लगभग 10 करोड रुपए के आसपास हैं।

खान सर का सपना क्या था?

बचपन से खान सर के अंदर देश सेवा करने की भावना थी और इसी कारण से इन्होंने एनडीए के एग्जाम को भी पास किया था लेकिन खान सर फिजिकल एक्जाम को पास नहीं कर पाए थे और इसी कारण से यह देश सेवा में शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन इन्होंने देश सेवा करने का अपना एक रास्ता अपनाया और यह बच्चों को पढ़ाने लग गए थे और वर्तमान समय में यह यूट्यूब चैनल पर बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं।

खान सर प्रसिद्ध कैसे हुए थे?

खान सर के द्वारा पटना में एक कोचिंग खोली गई थी और उस कोचिंग में पार्टनर भी था लेकिन जब कोचिंग अच्छे चलने लग गई थी तो उनके पार्टनर ने इनको उस कोचिंग से निकाल दिया गया और उसके बाद इन्होंने ऑफलाइन पढ़ाना शुरू किया लेकिन लोगों के सुझाव के द्वारा इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल खोला और जहां पर यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो गए थे खान सर उस यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल देसी भाषा में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं और इसी कारण से का खान सर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो गए हैं।

अंतिम शब्द :-

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको खान सर बायोग्राफी इन हिंदी, खान सर का जीवन परिचय हिंदी में, खान सर का जीवन परिचय,Khan sir biography in Hindi बहुत पसंद आई होगी क्योंकि हमने बिल्कुल आसान तरीके से खान सर के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से समझा दिया है यदि दोस्तों आपको यह बायोग्राफी पसंद आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और पोस्ट को अपने मित्रों के साथ तथा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment