Rishi Sunak biography in Hindi | ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी

दोस्तों आज इस लेख में हम Rishi Sonak biography in Hindi , ऋषि सुनक का जीवन परिचय, ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी इन सब की चर्चा इस लेकर माध्यम से आज हम करेंगे इसलिए दोस्तों आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है ऋषि सुनक जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने ही अपना पदभार संभाला था ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री फरवरी 2020 को बने थे

और तभी से यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल रहे हैं आज इन्हीं के बारे में हम इस लेख के माध्यम से चर्चा करेंगे हम इस लेख में ऋषि सुनक के जीवन परिचय, ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी, ऋषि सुनक की पत्नी बच्चे शादी कुल संपत्ति तथा इनके बचपन के जीवन परिचय के बारे में हम विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से चर्चा करें इसलिए

दोस्तों आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है यदि आप इस लेखक को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप ऋषि सुनक की बायोग्राफी के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर लेंगे तो चले दोस्तों अब हम बिना देरी किए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और ऋषि सुनक के जीवन परिचय के बारे में जानकारी को प्राप्त करते हैं

Rishi Sunak biography in Hindi

Name Rishi sunak
Father name यशवीर सुनक
Mother name उषा सुनक
Wife name अक्षिता मूर्ति
Birth 12 may 1980
Citizenship ब्रिटिश भारतीय
Religion हिंदू
Political partyकंजर्वेटिव पार्टी
Cast ब्राह्मण
Occupation राजनीतिज्ञ तथा व्यवसायी

ऋषि सुनक का प्रारंभिक जीवन

ऋषि सुनक जो वर्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं इनका जन्म 12 may 1980 को ब्रिटेन में स्थित साउथेम्प्टन में हुआ था इन्होंने ब्रिटेन में भारतीय पंजाबी हिंदू परिवार में जन्म लिया था ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की माता का नाम उषा सुनक था तथा उनके पिताजी का नाम यशवीर सुनक था ऋषि सुनक समेत यह अपने माता-पिता के तीन भाई बहन थे तथा तीनों भाई बहनों में ऋषि सुनक सबसे बड़े भाई थे ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब प्रांत में आते थे

लेकिन उन्होंने जन्म ब्रिटिश भारत में ही लिया था लेकिन उसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दादा-दादी अपने बच्चों को लेकर पूरी अफ्रीका से ब्रिटेन आ गए थे ऋषि सुनक के पिताजी यशवीर सुनक जनरल चिकित्सक का काम करते थे तथा ऋषि सुनक की माता फार्मासिस्ट का काम करती थी और उनकी एक स्थानीय फार्मेसी थी जिसको ऋषि सुनक की माता उषा सुनक ही चलती थी ऋषि सुनक का जिसका नाम संजय था वह एक मनोवैज्ञानिक थे

तथा उनकी एक बहन भी थी जिसका नाम राखी था और वह विदेशी राष्ट्रमंडल तथा विदेशी विकास कार्यालय में शांति निर्माण तथा संयुक्त राष्ट्र के फंड आदि कार्यों में प्रमुख के रूप में काम करती थी ऋषि सुनक के पिताजी यशवीर सुनक पहले केन्या में निवास करते थे तथा उनकी माताजी तंजानिया में निवास करती थी तो इस प्रकार ऋषि सुनक ने अपना प्रारंभिक जीवन दिया था

ऋषि सुनक की प्रारंभिक शिक्षा

जैसा कि हमने ऋषि सुनक के प्रारंभिक जीवन के बारे में बात की है अब हम इनकी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में भी बात करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने प्रारंभिक शिक्षा विन चेस्टर कॉलेज से की थी यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल भी है इस स्कूल में ऋषि सुनक हेड बॉय तथा स्कूल पेपर के संपादक के रूप में भी रह चुके हैं यहां पर पढ़ाई करने के बाद ऋषि सुनक लिंकन कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए गए तथा वहां पर ऋषि सुनक ने अर्थशास्त्र तथा राजनीति और दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया था

इस विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के बाद ऋषि सुनक कंजरवेटिव कैंपेन मुख्यालय में internship करने के लिए भी गए थे उसके बाद ऋषि सुनक ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की थी और यह डिग्री इन्होंने 2006 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी तो इस प्रकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का शिक्षा का जीवन रहा था।

ऋषि सुनक के बिजनेस कैरियर की शुरुआत

अपनी पढ़ाई करने के बाद ऋषि सुनक ने नौकरी की शुरुआत कैलिफोर्निया से की थी वहां पर ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के लिए एक विश्लेषक के रूप में कार्य किया था उन्होंने इस कार्य की शुरुआत 2001 में की थी उसके बाद ऋषि सुनक ने hedge fund management farm the children investment fund management में अपने कार्य की शुरुआत 2004 में की थी

कुछ साल कार्य करने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 2009 में इस नौकरी को छोड़ दिया था उसके बाद ऋषि सुनक ने 536 मिलियन डॉलर के निवेश करने के साथ एक निवेश साझेदारी “thailem partners” के साथ अपनी बिजनेस की शुरुआत की थी और इन्होंने यह शुरुआत अक्टूबर 2010 में की थी

कुछ सालों बाद ऋषि सुनक तथा उनकी पत्नी को भारतीय व्यवसाय में “N R Narayan Murti” के निवेश “कैटामाइन वेंचर्स UK limited” के निदेशक के रूप में इनको चुना गया था उसके बाद ऋषि सुनक ने 30 अप्रैल 2015 को इस फर्म से भी इस्तीफा ले लिया था लेकिन ऋषि सुनक की पत्नी इस संगठन से अलग नहीं हुई थी तथा वह इसी संगठन से जुड़ी हुई रही थी

Rishi sunak की पत्नी

जब ऋषि सुनक अपनी एमबीए कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे उस समय उनकी मुलाकात अक्षिता मूर्ति से हुई थी जो आगे चलकर ऋषि सुनक की पत्नी बन गई थी इन्होंने शादी बेंगलुरु में अगस्त 2009 में की थी ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पिता एन आर नारायण मूर्ति थे जिनका नाम भारतीय अरबपतियों में शामिल था क्योंकि इनके पिता “कैटामाइन वेंचर्स युके limited” के निदेशक के रूप में काम करते थे और इसमें अक्षिता मूर्ति भी शामिल थी और वह भी एक निर्देशक के रूप में काम करती थी

इसमें करने के साथ-साथ ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता मूर्ति अपना एक फैशन लेबल भी चलती थी और वर्तमान समय में ब्रिटेन में अक्षिता मूर्ति सबसे ज्यादा धनी महिलाओं में से एक मानी जाती हैं ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति के दो बेटियां हैं और यह वर्तमान समय में किर्बी सिगस्टन गांव में निवास करते हैं इनका एक और घर सेंट्रल लंदन में भी स्थित हैं

ऋषि सुनक का राजनीतिक जीवन

तो इस प्रकार ऋषि सुनक का बिजनेस कैरियर रहा था उसके बाद ऋषि सुनक ने राजनीतिक करियर में कदम रखा था ऋषि सुनक ने सबसे पहले ब्रिटेन के संसद भवन में शामिल हुए थे और इसमें यह अक्टूबर 2014 में पहली बार शामिल हुए थे उसके बाद वहां के पूर्व सांसद जिसका नाम विलियम हेग था द्वारा यह घोषणा की गई थी कि आगे के आम चुनाव नहीं लड़े जाएंगे तो उसके बाद ऋषि सुनक को कंजरवेटिव MP उम्मीदवार के लिए चुना गया था और 2015 में चुनाव लड़ने के बाद ऋषि सनक ने भारी बहुमत के साथ अपनी जीत हासिल की थी

उसके बाद ऋषि सुनक को पर्यावरण तथा खाद्य और ग्रामीण मामलों के समिति के सदस्य के रूप में इनको चुना गया था तथा यह संसद के सदस्य के रूप में भी शामिल हो गए थे उसके बाद 2017 में भी इन्होंने आम चुनाव में भाग लिया था और वहां पर भी है भारी बहुमत के साथ जीते थे और उसके बाद ऋषि सुनक के 2018 से लेकर 2019 तक संसदीय अवर सचिव का पद भी इन्होंने संभाला था

उनके कार्यों से प्रभावित होकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इनको ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में भी चुना गया था और 2019 के आम चुनाव में भी ऋषि सुनक ने भारी मतों से जीते थे और उनकी यह जीत लगातार तीसरी जीत के रूप में हुई थी अंत में ऋषि सनक को फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया था और वर्तमान में यह प्रधानमंत्री के रूप में कार्यत हैं

Read More :-

FAQ :-

ऋषि सुनक की पत्नी का नाम क्या है?

ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षिता मूर्ति है जो एन आर नारायण मूर्ति की बेटी है।

ऋषि सुनक के माता-पिता का नाम क्या है?

ऋषि सुनक के माता-पिता का नाम यशवीर तथा उषा सुनक हैं।

ऋषि सुनक कहां के प्रधानमंत्री हैं?

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।

ऋषि सुनक की कुल कितनी संपत्ति हैं?

ऋषि सुनक की भारतीय रूपया में कुल संपत्ति लगभग 300 करोड रुपए है।

अंतिम शब्द :-

दोस्तों हमने जो आपके यहां पर ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी, Rishi Sunak biography in Hindi, ऋषि सुनक का जीवन परिचय के बारे में बताया है यह आपको बहुत पसंद आया होगा ऐसी में आशा करता हूं क्योंकि हमने आपको यहां पर बिल्कुल आसान एवं सरल शब्दों में ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिंदी बता दी है यदि आपको यह पसंद आती है तो आप इसको सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं

Leave a Comment